50 हजार के इनामी बदमाश शेरा पहलवान और कृष्णा हथैनी को पुलिस ने धर दबोचा

  • 3:24
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2024
भरतपुर (Bharatpur) में बहुचर्चित बीजेपी (BJP) नेता कृपाल सिंह जघीना (Kripal Singh Jagheena) की हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुलदीप सिंह जघना हत्या के मामले में इनामी वांछित आरोपी 500 हजार का इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा पहलवान (Shera Pahlwan) और कृष्ण हथैनी (Krishna Hathaini) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में करीब अठारह आरोपियों को police से पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

संबंधित वीडियो