Post Office NSC Scam: राजस्थान(Rajasthan) के पाली(Pali) शहर में जहां पोस्ट ऑफिस में पिछले 5 सालों से राशि जमा करवाई गई. लेकिन जब ब्याज के साथ पैसे लेने के लिए जमाकर्ता जब पहुंचा तो उसे पता चला कि सर्वर पर उसका न तो खाता खुला है और न ही उसके पैसे जमा किये गए हैं.