Rajasthan News: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसें में पुलिस हर तरफ एक्टिव मोड में नजर आ रही है. प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही हो चाहे वह ट्रांसपोर्ट हो या खाद्यपदार्थों की दुकान या कारखाने हर जगह कार्रवाईयां की जा रही हैं. इसी क्रम में प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 99 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी और 5 किलो 360 ग्राम चांदी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जीरो माइल चौराहे पर जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी के दौरान यह कार्रवाई की गई.