Lakhi mela 2025: देश के प्रसिद्ध धामों में से एक राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह मेला इस साल 12 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन की ओर से जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है। खास बात यह है कि इस साल बाबा के भक्तों के लिए 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाया जाएगा. #RajasthanNews #Khatooshyam #Sikar #LatestNews