Rajasthan News: 2023 में भजनलाल सरकार ने अपराध के खात्म के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) का गठन किया गया था. एडीजी दिनेश एमएन को एंटी टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की लगातार एक्टिव है. बीते एक साल के दौरान एक के बाद एक कई बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही राज्य में कई बड़े ड्रग्स तस्करों पर भी शिकंजा कसा गया. राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन के साल पूरे होने पर टास्क फोर्स के चीफ एडीजी दिनेश एमएन ने NDTV से खास बातचीत की.