Principle Transfer: राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फेरदल हुआ है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक आदेश जारी करते हुए 4527 प्रिंसिपल्स का ट्रांसफर कर दिया है. यह शिक्षा के महकमे में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. प्रिंसिपल्स के ट्रांसफर पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है इस पर मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा. #principletransfer #jhabarsinghkharra #latestnews #rajasthan #govindsinghdotasra #madandilawar