Pushkar Camel Festival: पुष्कर में पहली नेशनल ऊंट दौड़ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान समेत कई राज्यों से ऊंट पालकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में तीन राउंड में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। गनाहड़ा पुष्कर के रमेश रावत ने तीसरे राउंड में विजेता बनकर नगद पुरस्कार और ट्रॉफी जीती। मंत्री सुरेश रावत ने पुष्कर में एनिमल टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि इससे पुष्कर के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को नई दिशा मिलेगी।