Jodhpur AIIMS में फर्स्ट ईयर नर्सिंग छात्रा के साथ रैगिंग, हिम्मत जुटाकर उठाया ये कदम

  • 5:55
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

Jodhpur AIIMS Ragging: जोधपुर एम्स परिसर में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. इस बार रैगिंग सत्र के मध्य में होने से एम्स प्रशासन भी हैरान है. अमूमन मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच रैगिंग की घटना सामने आती है, लेकिन इस बार नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ उसकी तीन सीनियर छात्राओं ने मौखिक उत्पीड़न कर रैगिंग की. छात्रा सहम गई और उसने हिम्मत कर एम्स निदेशक तक अपनी शिकायत पहुंचा दी. मामले की प्राथमिक जांच में रैगिंग साबित होने के बाद अब प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहा है, उसके बाद रैगिंग करने वाली छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.  

संबंधित वीडियो

postar_raj_4pm
5:35
अक्टूबर 06, 2025 17:24 pm IST