Railway Recruitment Scam: रेलवे में फर्जी नौकरी मामले में सीबीआई ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पश्चिम मध्य रेल मंडल के तीन कर्मचारियों सहित 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . वहीं अब जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है। दरअसल रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर और फिटनेस में भी डमी कैंडिडेट को शामिल करवा कर नौकरी पाने की शिकायत मिली थी...जिसके बाद पश्चिम मध्य रेल मंडल की विजिलेंस टीम ने जांच कर . जानकारी रेल मंडल को दी थी. #Railwayrecruitmentscam #briberycaseRajasthan #Kotarailway #CBIbooksrailwayofficials #CBIbriberycase #investigation #Railwayexamfraudcase