Rajasthan Winter: कड़ाके की ठंड में इन 20 जिलों में School बंद | Top News

  • 11:33
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ,घने कोहरे और पाला पड़ने के कारण लोगों को हांड़ कंपाती ठंड का लगातार सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोग अलाव जलाकर खुद को राहत दे रहे हैं. साथ ही, राज्य में बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं. दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 7 शहरों में रात का टेम्परेचर 5 डिग्री से नीचे चला गया है. कड़ाके की ठंड का आलम यह था कि सीकर और झुंझुनू में खुले खेतों, गाड़ियों की छतों और पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी दिखी. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. #rajasthan #rajasthanweather #6januaryrajasthanweather, #Ganganagar #Hanumangarh #Bikaner #Churu #Jodhpur #Jaisalmer #Barmer #Jalore #Pali #sikar

संबंधित वीडियो