RPSC Action: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल में उम्मीदवारों द्वारा फर्जी आवेदन भरने को लेकर चेतावनी दी थी. जिसमें कहा गया था कि उन्हें डिबार किया जा सकता है. लेकिन RPSC की इस चेतावनी को उम्मीदवारों ने हलके में ले लिया. जिसके बाद आयोग ने अब ऐसे उम्मीदवारों पर बड़ा एक्शन ले लिया है. यह एक्शन अब इन उम्मीदवारों के करियर के लिए खतरनाक साबित होगा. RPSC ने धांधली और गलत तरीकों से नौकरी पाने की कोशिश करने वाले अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई की है.