लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के लिए राजस्थान और पंजाब पुलिस (Rajasthan-Punjab Police) और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. श्रीगंगानगर में चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. बीती रात पंजाब के फाजिल्का जिले की कलेक्टर और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ राजस्थान-पंजाब सीमा पर नाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने तमाम तरह की इंतजाम का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने बसों में जाकर चेकिंग की. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सख्त तलाशी ली जा रही है. किसी भी तरह का मादक पदार्थ, हथियार और अवैध धनराशि को पंजाब में आने से रोका जा सके।