Rajasthan News: मौजूदा समय में ड्रग्स का नशा तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से जहां रेप की घटनाएं बढ़ रही है. लेकिन राजस्थान में ड्रग्स के नशे में एक भाई और उसके माता-पिता ने सारी हदें पार कर दी. नशे में इंसानियत और रिश्तों को तार-तार कर दिया गया. कलयुगी भाई ने जहां ड्रग्स के नशे में अपनी ही नाबालिग बहन को रेप का शिकार बनाया. वहीं कलयुगी माता-पिता ने भी आरोपी बेटे का साथ दिया और बेटी की हत्या की साजिश रज दी. लेकिन नाबालिग पीड़िता का साथ उसके जीजा ने दिया.