Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीट (7 Assembly Seat)पर उपचुनाव में 10 महिला और 59 पुरुष समेत कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव के लिए सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1915 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा की सात सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा. वहीं चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) सभी 7 सीटों पर उपचुनाव के मैदान में है. जबकि बीएपी दो और आरएलपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. इस उपचुनाव पर सबकी निगाहें रहेंगी, क्योंकि कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है तो कहीं पर क्षेत्रीय दल त्रिकोणीय मुकाबला बनाकर कांग्रेस-बीजेपी का गणित बिगाड़ रहे हैं. इसके अलावा कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी कांग्रेस-बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.