Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सरगर्मी काफी तेज है. 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर (November) को चुनाव नतीजे घोषित होंगे. उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. जातीय समीकरण साधने को लेकर भी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. इस बीच झुंझुनू सीट (Jhunjhunu seat) से पूर्व मंत्री और झुंझुनू से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (Independent Candidate Rajendra Singh) गुड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल तक देश में कांग्रेस (Congress) का शासन रहा. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मुसलमानों की हालत बद से बदतर हो गई है.