राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) में बीजेपी (BJP) की ओर से सात में से छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अंसतोष और बगावत ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. झूंझनूं (Jhunjhunu) , रामगढ़ (Ramgarh) और सलूंबर सीट (Salumber Seat) पर तो टिकट न मिलने से खफा दावेदारों ने बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने झूंझनूं और रामगढ़ में 2023 में बागी होकर चुनाव लड़े दो नेताओं को टिकट दिया है. इससे 2023 के विधानसभा चुनाव में हारने वाले बीजेपी प्रत्याशियों ने बगावत कर दी.