Rajasthan Cancer Baba: Cancer ठीक करने का दवा करने वाले बाबा Anil Kumar पर Police का शिकंजा

  • 5:44
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

Bharatpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस जिले में सत्संग (Satsang) के दौरान हुए हादसे के बाद अब भरतपुर के बयाना में भी पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बयाना पुलिस ने एसडीएम बयाना के निर्देश पर बयाना पंचायत समिति के गांव मुर्रीकी में दरबार सजाने वाले अनिल कुमार नाम के एक बाबा को पाबंद कर दिया है. यह बाबा भी CRPF में सिपाही रह चुका है और अब खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हुए केंसर जैसे गम्भीर बीमारियों का इलाज का दावा करता है. बाबा अनिल कुमार कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज गुलाब की पंखड़ियों और लौंग खिलाकर करने का दावा करता था. 

संबंधित वीडियो