Rajasthan Coaching Institutes: राजस्थान सरकार की ओर से कोचिंग इंस्टिट्यूट की मनमर्जी पर नकेल कसने के लिए आगामी दिनों में संशोधित राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल 2025 विधानसभा में प्रस्ताव के लिए रखा जाएगा। संशोधित बिल के इस बार पारित होने की भी पूरी संभावना भी है। आपको बात दे कि कोचिंग इंस्टिट्यूट की मनमर्जी को कंट्रोल करने के लिए बनाए गए नियमों में सरकार ने प्रवर समिति की रिपोर्ट के आधार पर संशोधन किया है और कोचिंग संचालकों को कुछ राहत देने के लिए नियमों का उल्लंघन करने पर लगाई जाने वाली जुर्माने की राशि भी चार गुना तक घटा दी है।