Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी बजट सत्र में एक के बाद एक अमर्यादित शब्द बोले जा रहे हैं. हाल ही में अमर्यादित शब्द को लेकर सदन में खूब गतिरोध हुआ था. लेकिन सदन के सदस्य अपनी भावनाओं में अपशब्द का इस्तेमाल करते जा रहे हैं. गतिरोध खत्म होने के दूसरे दिन ही कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने बीजेपी विधायक को अमर्यादित शब्द कहा था. घोघरा ने अपने भाषण के दौरान टोके जाने पर जूते शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. हालांकि गणेश घोघरा ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से लिखित में माफी मांगी है. लेकिन सोमवार (3 मार्च) को कांग्रेस के एक और विधायक ने अपने भाषण के दौरान गाली का इस्तेमाल कर दिया. दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार के मुंह से अचानक फ्लो में गाली निकल गई. हालांकि इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन उनकी गाली रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल हो रही है. यह तब हुई जब विधायक श्रवण कुमार अपने ही साथी विधायक शांति धारीवाल पर तंज कस रहे थे.