राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा देने आया एक और डमी कैंडिडेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने 01 जून 2025 को हुई डीएलएड की परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. अब रविवार को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए आरोपी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी को आगे की जांच और पूछताछ के लिए भरतपुर लेकर चली गई है.