Rajasthan Data Centre Policy 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा. नीति का लक्ष्य निजी क्षेत्र में डेटा सेंटर (Data Centre) स्थापित कर राजस्थान को इस क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनाना है. यह नीति राज्य बजट 2024-25 में घोषित हुई थी. शर्मा ने कहा कि इससे डेटा प्रबंधन, प्रदर्शन और सुरक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित होंगे. नीति में कई प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसमें ब्याज अनुदान, शुल्क में छूट और हरित समाधान प्रोत्साहन हैं. इससे सूचना प्रौद्योगिकी में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.