Rajasthan Day: राजस्थान दिवस पर राजस्थानी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है . जिसके तहत राजस्थान दिवस से पूर्व ही सरकारी विद्यालयों में आज छात्र-छात्राएं अध्यापक , राजस्थानी परिवेश और परिधान में सजे धजे नजर आ रहे हैं.... ऐसा लग रहा है मानो आज शिक्षा के साथ-साथ सभी लोग किसी सांस्कृतिक समारोह की तैयारी में आए हो. जहां उन्हें कार्यक्रम पेश करने हों, लेकिन आज यह नजारा हर सरकारी स्कूल का है जहां राजस्थान का कल्चर साकार होता दिखाई दे रहा है। इसी श्रंखला में आज़ सीकर जिले के रींगस की पी एम श्री में चयनित राजकीय सतभाई उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक अलग ही नजारा नज़र आया,जहां बच्चे पारम्परिक परिधानों में सजे धजे नजर आए #rajasthanday #viralvideos #latestnews #rajasthancm