Rajasthan Digifest 2026: CM Bhajanlal ने Launch की नई AI और ML Policy | Top News

  • 5:26
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026 का समापन हो गया. कार्यक्रम के तीसरे दिन जयपुर में एआई डेटा सेन्टर बनाने का ऐलान हुआ है. समिट में आखिरी दिन राजस्थान रीजनल एआई इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस आयोजन हुई, जिसमें राजस्थान की नई AI & ML पॉलिसी–2026 लॉन्च की गई. इस दौरान AI इंडिया के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद कुछ नौकरियां कम हो सकती हैं, लेकिन दूसरे क्षेत्रों में उसके मुकाबले कई गुणा अवसर बढ़ेंगे. 

संबंधित वीडियो