Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले की जमवा रामगढ़ (Jamwa Ramgarh) थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) के दवा वितरण केंद्र का ठेका कर्मी और अस्पताल के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर का संचालक शामिल है. यह गिरोह युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम कर रहा था.