Rajasthan News: पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार सवेरे राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइड को हैक कर लिया. उन्होंने वेबसाइट पर एक पोस्टर अपलोड किया, जिसमें लिखा है- 'पहलगाम कोई हमला नहीं था'. जैसे ही इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को लगी तो आईटी विंग एक्टिव हो गया. फिलहाल वेबसाइट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी बयान सामने आया है.