Rajasthan Electric Bill: राजस्थान में बिजली विभाग की नई दरें जारी

  • 4:32
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Rajasthan Electric Bill: सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ घरेलू, कॉमर्शियल, कृषि के साथ अन्य उपभोक्ताओं ने बिजली तो जला ली, लेकिन बिलों का भुगतान करना भूल गए. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ धौलपुर विद्युत निगम इन दिनों वसूली अभियान चला रहा है, जिसमें विद्युत निगम डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर निगम की राशि हासिल करने में लगा हुआ है. लेकिन राशि 286 करोड़ रुपये होने पर निगम के अधिकारियों को राशि वसूलने में पसीने छूट रहे है, जिसमें सबसे अधिक राशि के डिफॉल्टर सरकारी दफ्तर है. #rajasthannews #eletricity #balotra #electricity #viralvideo #trending

संबंधित वीडियो