Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह की धुंध और कोहरे ने सड़कों पर आवागमन को मुश्किल बना दिया है जबकि प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की चेतावनी से आने वाले दिनों में थोड़ी राहत की उम्मीद है लेकिन फिलहाल ठंड की मार जारी है. #RajasthanWeather #ColdWave #MausamSamachar #FogAlert #RajasthanNews #Winter2025 #JaipurWeather #Pollution #IMDAlert #WeatherUpdate