Rajasthan News: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से राजस्थान में हालात बिगड़ गए हैं. प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो हो गए, जिससे उनके गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गए. कई जिलों में नदियां उफान पर हैं, गांवों और कस्बों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह मकानों के गिरने सड़कें टूटने और वाहन बह जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं कई जगहों पर जनहानि भी हुई है. इन हालातों को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. #RajasthanFloods #RajasthanRain #MonsoonCrisis #FloodInRajasthan #HeavyRain #DamOverflow #NaturalDisaster #RajasthanNews #EmergencyResponse #RescueOperations