Rajasthan Gas Leak: अजमेर जिले के ब्यावर शहर में सोमवार देर रात नाइट्रेट गैस लीक होने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. अजमेर के सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गैस रिसाव प्रकरण में 5 लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN) में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल की देर रात 2:00 बजे मौत हो गई थी. आज सुबह अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गई. इनमें साउंड सिस्टम का काम करने वाले नरेंद्र सोलंकी और तीसरे व्यक्ति दयाराम की भी मौत हो गई. दो और लोग JLN के ICU में भर्ती हैं. #RajasthanNews #latestnews #viralvideos #AjmerGasLeaks #ChemicalFactory #AjmerChemicalFactory