A child died due to cough syrup in Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर में खांसी की सिरप पीने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है. खोरी ब्राह्मणान के 5 साल के नीतियांस की तबीयत खराब थी. इसके बाद उसके लिए चिराना सीएचसी में निशुल्क मिलने वाली दवा उसकी मां लेकर आई थी. खांसी की शिकायत पर रात को परिजनों ने सिरप पिलाई, लेकिन सुबह नीतियांश नहीं उठा. हालांकि यह पहला मामला नहीं है. 2 दिन पहले भी यही दवा पीने से अजीतगढ़ इलाके में दो बच्चे हुए बीमार हुए थे. #Sikar #childdiedduetocoughsyrup #coughsyrupbanned #rajasthan #bharatpur