अजमेर रेंज (Ajmer Range) के IG ओम प्रकाश ने पुलिस में बड़े तबादले किए हैं. 19 इंस्पेक्टर, 12 सब इंस्पेक्टर, 22 हेड कांस्टेबल और 54 कांस्टेबल के तबादले हुए हैं. आज तबादलों का आखिरी दिन है, इसके बाद कोई नया तबादला नहीं होगा. गुरुवार को कई विभागों में भी तबादले हुए हैं, जैसे ग्रामीण विकास विभाग में 300 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर हुए.