Rajasthan News: हर महीने चंडीगढ़ (Chandigarh) में बीबीएमबी की बैठक होती है जिसमें राजस्थान (Rajasthan) और पंजाब के हिस्से के पानी के लिए शेयर निर्धारित किया जाता है. जून, जुलाई और अगस्त के लिए हर महीने 2500 क्यूसेक पानी (Water Share) का शेयर निर्धारित किया गया लेकिन पिछले ढ़ाई महीनों से पानी में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. अधिकतर समय पानी एक हजार क्यूसेक से पंद्रह सो क्यूसेक चला है जिससे किसानों की सिंचाई पानी की बारियां लगातार पिट रही हैं और फसलें सूख रही हैं.