Rajasthan News: राजस्थान में निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनावों में उम्मीदवारों की खर्च सीमा को दोगुना तक बढ़ा दिया है. आयोग ने इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान वाहनों के उपयोग और उनके प्रकार पर नई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, चुनाव प्रचार में बड़े वाहनों या पशु चालित गाड़ियों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. #bhajanlalsharma #JaipurNews #rajasthannews #rajasthanhindinews #nikaychunav #panchayatchunav #rajasthan #politicsnews #bjp #jaipur #latestnews #hindinews