Rajasthan MLA Fund Scam: 40% कमीशन खोरी पर 3 विधायकों को नोटिस | Ritu Banawat | Anita Jatav

  • 5:44
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

राजस्थान विधानसभा की सदाचार कमेटी (Ethics Committee) ने विधायक निधि में कथित रिश्वतखोरी (Bribery) को लेकर सख्त रुख अपनाया है। तीन विधायकों - रेवंत राम डांगा (BJP), अनिता जाटव (Congress) और ऋतु बनावत (Independent) को 19 दिसंबर सुबह 11 बजे तक जवाब देने और खुद पेश होने का नोटिस जारी किया गया है। इन विधायकों पर विकास कार्यों की अनुशंसा के बदले 40% तक कमीशन (Commission) मांगने का आरोप है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने स्पष्ट किया है कि विधायकों को खुद उपस्थित होकर सफाई देनी होगी। 

संबंधित वीडियो