जैसलमेर (Jaisalmer) में जोधपुर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Electricity Distribution Corporation Limited) के बकायदारों की सूची में 111 करोड़ रूपये का कर्ज जमा हो गया है. सबसे ज्यादा घरेलू बिजली के बकायदारों के लगभग 68 करोड़ रूपये बाकी हैं. वहीं खेती-किसानी के ग्राहकों के 27 करोड़ रूपये बकाया हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि सरकारी विभागों के भी इसमें लगभग 7 करोड़ रूपये बकाया चल रहे हैं। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए संभाग के अधिकारी ने बैठक कर बकाया राशि को वसूलने के आदेश दिये और बकाया जमा न करने वालों पर या चोरी से बिजली लेने वाले लोगों पर एफआईआर कर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.