Rajasthan News: राजस्थान के कोटा स्थित मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (MHTR) में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रिजर्व की एक बाघिन 'कनकटी' 82 वर्ग किलोमीटर के अति-सुरक्षित एनक्लोजर (बाड़े) को पार करके बाहर निकल आई. बाघिन ने व्यस्त नेशनल हाईवे-52 को पार किया और रिजर्व क्षेत्र के दूसरे हिस्से में चली गई. भटवाड़ा गांव के पास सड़क पर बाघिन को अचानक देखकर राहगीर दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को फोन लगाकर इसकी जानकारी दे दी. सूचना मिलते ही डीसीएफ (DCF) और सीसीएफ (CCF) स्तर के अधिकारी वाली वन विभाग की 5 टीमें मौके पर पहुंच गईं और आसपास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. #rajasthannews #breakingnews #ndtvrajasthan #Kankatibaghin #rajasthan #latestnews #tigers