Kotputli News: कोटपुतली वन विभाग मॉनसून का हरियाली की सौगात के साथ स्वागत करने को तैयार है । राजस्थान सरकार की पौध रोपण अभियान के तहत कोटपुतली और पावटा नर्सरी में वन विभाग की तैयारियाँ ना सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल भी पेश कर रही है । वन विभाग की तरफ से क्या तैयारियाँ की गई है और किस तरह से पर्यावरण के लिए फायदेमंद होने वाला है देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में ।