Karauli News: Monarchy three doors की मरम्मत से Karauli वासियों को होगा ये बड़ा फायदा | Rajasthan

 

Karauli News: शहर में जल निकासी की उत्तम व्यवस्था हुआ करती थी लेकिन इसके नष्ट हो जाने के कारण लाखों करोड़ों का नुकसान हर साल हो रहा था । एटीवी के एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने के बाद जिला प्रशासन अब तीन दरवाजे का निर्माण कार्य शुरू कर चूका है । आम लोगों को इसे लेकर नटीवी का आभार भी जताया गया है आम लोगों द्वारा आखिर इस तीन दरवाजे के पुनरुद्धार से क्या फायदा होगा इन सवालों को जानने के लिए करौली से हमारे संवाददाता सागर शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए ।

संबंधित वीडियो