Congress Rally: दिल्ली में कांग्रेस की महारैली, राजस्थान से जाएंगे 50 हजार कार्यकर्ता। Dotasara News

  • 1:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2025

Congress Rally: दिल्ली में 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली कांग्रेस की महारैली की तैयारियों को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में रैली की तैयारियों, संविधान बचाओ–वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान और एसआईआर प्रक्रिया में बीएलए की भूमिका पर प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और नेताओं की सूची तथा वाहनों का विवरण तैयार कर लिया गया है. #CongressRally #DelhiMaharally #RajasthanCongress #GovindSinghDotasra #KCVenugopal #AjayMaken #SamvidhanBachao #VoteChorGaddiChhod #JaipurNews #CongressWarRoom #PCC #RajasthanPolitics

संबंधित वीडियो