Banas River पुल पर खड़े container को Trailer ने मारी टक्कर, केबिन में फंसे ड्राइवर | Viral Video

  • 3:54
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2026

टोंक में मंगलवार रात नेशनल हाईवे-52 के बनास नदी पुल पर ब्रेक डाउन होकर खड़े कंटेनर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कंटेनर पुल की रेलिंग को तोड़कर नदी में लटक गया. ट्रेलर की केबिन में ड्राइवर फंस गया, जिसे लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

संबंधित वीडियो