भीलवाड़ा समेत राजस्थान के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली है। भीलवाड़ा के जहाजपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी ओलावृष्टि (Hailstorm) और बारिश के कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, क्योंकि सरसों, चना और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान की आशंका है।