बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा में एक बार फिर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पूर्व मंत्री अशोक चांदना और नरेश मीणा के बीच तीखी बयानबाजी ने माहौल को गरमा दिया है।अशोक चांदना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, "जो सामने आएगा उसे गेंद बना दूंगा।" इस बयान पर पलटवार करने में नरेश मीणा ने भी देरी नहीं की। मीणा ने सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि "चार रोजड़े (नीलगाय) घुस गए तो राजनीति खत्म कर देंगे।" हिंडोली की राजनीति में चल रहे इस वार-पलटवार ने आने वाले समय के लिए बड़े सियासी संघर्ष के संकेत दे दिए हैं।