Rajasthan Politics: Ashok Chandna के बयान पर Naresh Meena का पलटवार, हिंडोली में सियासी संग्राम!

  • 2:58
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा में एक बार फिर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पूर्व मंत्री अशोक चांदना और नरेश मीणा के बीच तीखी बयानबाजी ने माहौल को गरमा दिया है।अशोक चांदना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, "जो सामने आएगा उसे गेंद बना दूंगा।" इस बयान पर पलटवार करने में नरेश मीणा ने भी देरी नहीं की। मीणा ने सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि "चार रोजड़े (नीलगाय) घुस गए तो राजनीति खत्म कर देंगे।" हिंडोली की राजनीति में चल रहे इस वार-पलटवार ने आने वाले समय के लिए बड़े सियासी संघर्ष के संकेत दे दिए हैं। 

संबंधित वीडियो