Truck Driver Rescued video:पलटे हुए ट्रैक्टर के नीचे 30 मिनट तक दबा रहा ड्राइवर | Viral Video

  • 2:12
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

Truck Driver Rescued video: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ...कोटा से सामने आई यह घटना इस कहावत को सच साबित करती है . मौत को करीब से छूकर लौटने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा कोटा में तब देखने को मिला, जब भूसे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और चालक उसके नीचे ही दब गया.करीब आधे घंटे तक ट्रैक्टर के आगे के भारी-भरकम हिस्से के नीचे दबे रहने के बावजूद ड्राइवर ने अपना साहस नहीं खोया. मौत के साये में भी वह अपनी जिंदगी के लिए जूझता रहा और हिम्मत के दम पर मौत को मात दी. #truckdriverrescuedvideo #latestnews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो