Barmer News : बाड़मेर में OMR शीट घोटाले और पेपर लीक के विरोध में युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर RPSC व कर्मचारी चयन बोर्ड को भंग और CBI जांच की मांग की. युवाओं ने साफ शब्दों में कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता पूरी तरह खत्म हो चुकी है. बार-बार सामने आ रहे घोटालों से यह विश्वास टूट गया है कि मेहनत और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल सकती है. #rajasthan #barmerprotest #omrscam #omrsheetscam #omr शीट घोटाला #paperleak #recruitmentexamprotest