Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों के चिराग हमेशा के लिए बुझा दिए. घटना सदर थाना क्षेत्र के सांजटा गांव की है. मजदूरी करने निकले दो युवक करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एक साथी गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा. #BarmerAccident #RajasthanNews #Electrocution #TragicIncident #LaborSafety #CurrentShock #BreakingNews #SadNews #RajasthanAccident #SafetyFirst