Camel Festival Bikaner: राजस्थान के बीकानेर शहर में आयोजित अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival in Bikaner) का आज दूसरा दिन है. नेशनल कैमल रिसर्च सेंटर (NCRS) में शनिवार सुबह 9 बजे से ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगे. दोपहर करीब 3:30 बजे जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 4:30 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण प्रतियोगिता होगी. शाम 7 बजे स्टेडियम में फॉक नाइट का आयोजन किया जाएगा.