राजस्थान में चुनाव (Rajasthan Assembly) से पहले चली केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर सियासी पारा हाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को भी ई़डी ने समन भेजा है. ईडी (ED) समन पर अब वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) का बयान सामने आया है. वैभव का कहना है कि हम भागने वाले नहीं है. 12-13 साल पहले भी जवाब दिया था. आज फिर से नोटिस आया है. वैभव ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के समय में यह मामला क्यों लाया गया है?