Rajasthan Pension Rules Change: राजस्थान में पेंशन को लेकर भजनलाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत पेंशन के नियम में बदलाव किया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सिविल सेवा नियमों में भी अहम संशोधन किया है. इसके तहत कर्मचारियों की मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलने वाले पेंशन के नियम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है. पेंशन की सीमा बढ़ाने का भी अहम फैसला सरकार ने लिया है. #RajasthanPension #PensionRulesChange #BhajanlalGovt #CabinetDecision #CivilServiceRules #FamilyPension #GovernmentEmployees #RajasthanNews #PensionReform #CMBhajanlal