राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है, जिसमें 10,000 पदों पर भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। यह परीक्षा दो दिनों तक तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इस बार सुपरिंटेंडेंट के कमरे में पहली बार AI टूल का प्रयोग भी किया जा रहा है ताकि नकल पर लगाम लगाई जा सके। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और सरकारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। वहीं, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है, लेकिन दूरदराज के सेंटर मिलने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो में देखें परीक्षा केंद्रों से सीधी तस्वीरें और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।