Alwar News: सरिस्का बाघ परियोजना में वन कर्मचारियों ने सुरक्षा के लिहाज से हथियारों की मांग की है. इस मांग को लेकर आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उनका कहना है कि खनन माफिया और शिकारियों के पास हथियार है, जबकि उनके पास लाठी और डंडे हैं. हाल की धौलपुर की घटना के बाद कर्मचारी काफी डरे हुए भी हैं. इस संबंध में वन कर्मचारी संघ ने सरकार के सामने 15 सूत्री मांग की रखी है. कर्मचारी संघ का कहना है कि सुरक्षा के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध गंभीर धारा में केस दर्ज कर एक्शन भी लिया जाना चाहिए. अगर सरकार वार्ता नहीं करती है तो वनकर्मियों को जंगलों छोड़ सड़क पर उतरने को मजबूर होना होगा.